×

पिवकोल मे नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का हुआ आयोजन

देवरिया

देवरिया तहसील क्षेत्र सलेमपुर मे आज दिनांक 28 जनवरी को संत रविदास समाज कल्याण संस्थान सलेमपुर देवरिया एवं श्री हनुमान सेवा समिति इनरहाॅ के संयुक्त तत्वावधान मे स्थानीय आजाद नर्सिंग होम एण्ड आई केयर सेन्टर के चिकित्सको की टीम द्वारा ग्राम पंचायत इनरहाॅ स्थित पिवकोल स्टेशन के पास डा सुबाष पाण्डेय की मकान सीताराम भवन मे अरविंद पाण्डेय (राजू बाबा ) समाज सेवी के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया ।आजाद नर्सिंग होम के डा विशाल कुमार सिह ( पूर्व चिकित्सक राज आई हास्पिटल गोरखपुर) की टीम मे सहायक पवन कुमार, सौरभ कुमार , रिया सिह एवं ब्यवस्थापक झुल्लन पाण्डेय उपस्थित थे ।
इस शिविर में इनरहा ,पिवकोल, हरिश्चन्द्र कोडरा, अनुआपार, बढपुरवा ,घुसरी ,बिन्दवलिया के कुल 98 लोगो की आंखो की जाँच किया गया और परामर्श दिया गया । लगभग 21 लोगो को नि:शुल्क दवा भी उपलब्ध करायी गयी , एवं जरूरतमंद लोगो को मात्र 200 रूपये में नजर का ‘ जनता चश्मा ‘ भी उपलब्ध कराया गया ।
इस शिविर की अध्यक्षता डा सुवाष चन्द्र पाण्डेय ने किया । इस अवसर पर दुर्गेश यादव ठोका बंशी, आशुतोष त्रिपाठी हरिश्चंद्रकोडरा , सुश्री किरन मिश्रा बढपुरवा , द्वारका नाथ मिश्र इनरहा, अंकित ठाकुर बिन्दवलिया , धीरेन्द्र मिश्र बिन्दवलिया , मदन पिवकोल,अनिल मिश्र बिन्दवलिया , बशीर बढपुरवा,धर्मेन्द्र यादव सुश्री श्रृष्टि पाण्डेय इत्यादि गणमान्य लोगो के साथ सैकड़ो महिलाए और पुरुष उपस्थित थे ।
अन्त मे संस्था के ब्यवस्थापक डा अवधेश कुमार गौतम ने सभी आगन्तुको का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि संत रविदास समाज कल्याण संस्थान जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य मे ऐसे आयोजन और भी होते रहेगें ।उन्होने श्री हनुमान सेवा समिति के प्रबंधक , श्रद्धालू गड़ , समिति के समस्त सदस्य गण के साथ समस्त उपस्थित जनता का आभार व्यक्त किया ।शिविर के आयोजक अरविंद पाण्डेय उर्फ राजू बाबा ने आजाद नर्सिंग होम सलेमपुर की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नर्सिंग होम एवं संस्था ने हमारे अनुरोध को स्वीकार कर इतना सफल आयोजन सम्पन्न कराकर संस्था ने हमे और समस्त ग्रामवासियो को अभिभूत कर दिया है । अन्त मे डा सुबाष चन्द्र पाण्डेय ने समस्त ग्रामवासियो और समिति की तरफ से संस्थान और आजाद नर्सिंग होम के समस्त टीम का आभार ब्यक्त किया ।

Post Comment

You May Have Missed