प्रयागराज कुंभ मेले में हुई भगदड़ में जिन भक्त जनों की मृत्यु हुई है उन मृत आत्माओ की शांति हेतु किया गया हवन।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
No comments to show.
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250130-WA0037-1024x580.jpg?v=1738241558)
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250130-WA0036-1024x580.jpg?v=1738241575)
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250125-WA0033-79-1024x577.jpg?v=1738241594)
आज बृहस्पतिवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता कायमगंज नगर कार्यालय जवाहरगंज सब्जी मंडी में एकत्रित हुए। और प्रयागराज कुंभ मेले में हुई भगदड़ में जिन भक्त जनों की मृत्यु हुई है उन मृत आत्माओ की शांति हेतु हवन किया और एक एक मिनटp का मौन धारण कर मृत आत्माओ की शांति की। भगवान से प्रार्थना की साथ ही उक्त घटना को लेकर खेद प्रकट किया व उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशंसा की और कहा कि सरकार द्वारा उक्त घटना को लेकर जांच कमेटी गठित की गई जिसकी विधिवत जांच की जाएगी।
इस मौके पर प्रदेश मंत्री प्रदीप सक्सेना,अनूप चौबे, रिंकू कौशल, शिवमंगल कौशल,अमित गुप्ता, शानू सक्सेना, देव गुप्ता, राजू पटवा, राममोहन,शनी शर्मा,जय सक्सेनाआदि लोग मौजूद रहें।