×

डीजीजीआई टीम ने व्यापारियों के तीन प्रतिष्ठानों को किया सील , व्यापारियों मे मचा हड़कंप*

रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/ईस्ट इंडिया टाइम्स

फर्रुखाबाद डीजीजीआई टीम के छापे से तंबाकू कारोबारियों में हडकंप मच गया। टीम ने यहां के तीन फर्मो के प्रतिष्ठानों को सील कर लिया।बुधवार को ग्ररुग्राम की डीजीजीआई टीम ने आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों के साथ कायमगंज में डेरा दिया। टीम के साथ लखनऊ की भी टीम रही। इससे तंबाकू से जुड़े कारोबारियों में हडकंप मच गया। टीम के आने की जानकारी पर कारोबारियों ने अपने अपने गोदाम बंद कर दिए। टीम कुबेरपुर स्थित बेदिका ट्रेडिंग कंपनी, पितौरा अचरा मार्ग स्थित आरआर अग्रवाल टेडर्स, चिलांका स्थित साबित्री टुबैकों कंपनी के प्रतिष्ठा पर पहुंची। जहां ताला लगा होने पर वह संबंधित कारोबारी के आने का इंतजार करती रही। न आने पर प्रतिष्ठानों को सील कर दिया है और नोटिस चस्पा कर दिया गया। देर रात टीम व्यापारी की टोह लेती रही। उसके बाद टीम रवाना हो गई। दिनभर टीम को लेकर व्यापारी टोह लेते रहे। एक बार फिर छापामारी से तंबाकू कारोबारियों में हडकंप मच गया है।

Previous post

शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान में हुआ कार्यक्रम, विद्यार्थियों को प्रदान किए गए बैज, सौपी जिम्मेदारियां

Next post

चर्चित पुलिस दरोगा पर रिश्वत खोरी एवं फर्जी हस्ताक्षर से न्यायालय में आख्या प्रस्तुत करने का आरोप वीडियो वायरल

Post Comment

You May Have Missed