×

अज्ञात कारणों से लगी आग से झोपड़ी जल कर खाक हजारों रुपए की कीमत की भैंस की जलकर मौत।

रिपोर्टर नाजिम हुसैन खान

शमशाबाद/फर्रूखाबाद झोपड़ी में लगी आग से लाखों एक लाख की कीमत की भैंस की जलकर मौत।
सूचना के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया पुलिस प्रशासन तथा लेखपाल मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर बैरागढ़ निवासी राम नंदन पुत्र मदनलाल के घर से कुछ दूरी पर पड़ी झोपड़ी में उस वक्त आग लग गई जब दूसरे गांव में कथा भागवत के बाद भंडारे का कार्यक्रम किया गया था गांव में एक प्रोग्राम चल रहा था बताते है पशु स्वामी भी भंडारे की दावत में शरीक होने पड़ोसी गांव गया था। घटना के संबंध में बताया गया है रामानंदन का घर गांव के अंदर है कुछ दूरी पर जगह है जहां एक झोपड़ी पड़ी है झोपड़ी में भैंस को बांधा जाता है रात्रि में रखवाली के लिए पशु पालक सोता है बीते दिवस को भी पशु स्वामी ग्राम फरीदपुर मंगलीपुर जहां पशु पालक भंडारा खाने गया था भैंस बांधी गई थी मध्य रात्रि के करीब झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई देखते ही देखते झोपड़ी धू धू कर जलने लगी झोपड़ी के अंदर भैंस भी जलने लगी जब आग लगने की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने जानकारी पशु स्वामी को दी जब तक ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया तब तक झोपड़ी जलकर खाक हो चुकी थी तथा झोपड़ी के अंदर बांधी गई भैंस की दर्दनाक मौत हो चुकी थी बताया गया आगजनी की घटना में झोपड़ी में चारपाई बिस्तर रजाई गद्दा तथा अन्य समान जलकर खाक हो गया आगजनी की घटना की सूचना डायल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा सूचना उच्चाधिकारियों को दी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे तथा आगजानी की घटना का निरीक्षण किया उधर पशु चिकित्सक ने भी सूचना के आधार पर मृतक भैंस का पोस्टमार्टम किया पशु स्वामी की भैंस की कीमत लगभग ₹100000 थी पशुपालक के अनुसार भैंस घर गृहस्थी में भरण पोषण का माध्यम थी आग कैसे लगी पता नहीं चल सका ग्रामीणों ने आशंका जताते हुए कहा संभवतः अज्ञात किसी व्यक्ति द्वारा बीड़ी सिगरेट पीने के बाद फेक दिया हो जो आगजानी का कारण बन गई हो प्रधान प्रतिनिधि ने बताया 2किलोमीटर दूर गांव फरीदपुर मंगलीपुर में कथा भागवत के कार्यक्रम आयोजित होने के बाद भंडारा किया गया था घर पहुंचे पशु स्वामी को घटना की सूचना दी पीड़ित पशु स्वामी द्वारा आगजानी की तहरीर स्थानीय पुलिस को दी गई

Post Comment

You May Have Missed