×

कुंभ और बडौत हादसे की घटना दुखद सरकार जल्द गन्ना भुगतान कराए राकेश टिकैत।


रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत / बडौत बिनौली में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बयान देते हुए कहा कि अगर किसानों का विद्युत विभाग के कर्मचारी उत्पीड़न करेंगे तो वह बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने कहा निजी मिलों से गन्ना भुगतान कराने से सरकारें बच रही हैं। ऐसे में सरकारों को अपनी जिम्मेदारी तय करते हुए किसानों का बकाया भुगतान जल्द से जल्द करना चाहिए। वहीं उन्होंने कुंभ और बडौत के जैन मंदिर में हुए हादसे पर गहरा दुख जाहिर करते हुए कहा कि यह एक बड़ी दुखद घटना है। लोगों के लिए सरकार को आर्थिक सहायता देनी चाहिए और जो घायल लोग हैं उनके लिए भी उचित उपचार और उचित मुआवजे की व्यवस्था होनी चाहिए। वे आज बागपत में एक कार्यक्रम के दौरान पूजा अर्चना में पहुंचे थे। जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए विद्युत विभाग कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए और कहा के विद्युत विभाग कर में लगातार लोगों के घर पर पहुंचते हैं और जबरन उनका उत्पीड़न कर उनसे अवैध वसूली करते हैं। अगर इसी तरह की घटनाएं सामने आएंगे तो वह मजबूरन आंदोलन करेंगे और वह आंदोलन विद्युत विभाग कर्मियों के खुद की गलती से होगा। राकेश टिकैत ने कहा कि आजकल युवाओं में जिस तरह से नशा बढ़ रहा है। उसको लेकर सभी गांवों में पंचायत को एकत्रित किया जाएगा। वह चाहे किसी भी बिरादरी का हो और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए एक ठोस कदम उठाया जाएगा। वही आजकल कुछ बच्चे अलग बिरादरी में शादी करना और गांव के गांव में ही शादी कर लेते हैं ऐसे बच्चों को भी जागरुक कर सही मार्ग पर लाने के लिए एक ठोस कदम उठाया जाएगा। इसमें भारतीय किसान यूनियन अहम रोल निभायेगी और जल्द ही एक बड़ी पंचायत का आयोजन होगा।

Post Comment

You May Have Missed