जीर्ण शीर्ण बस स्टैंड का जीर्णोद्धार कराया जाए- चेयरमैन जोया शाह फारुकी
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250131-191040_Google.jpg?v=1738335965)
शमसाबाद/कायमगंज/फर्रुखाबाद
शमसाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह फारूकी ने परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को पत्र के मा ध्यम से अवगत कराया है कि नगर पंचायत शमसाबाद के मोहल्ला गढ़ी में निर्मित जीर्ण शीर्ण बस स्टैंड बहुत ही क्षतिग्रस्त अवस्था में है, जहां से प्रतिदिन (शमसाबाद से आनंद विहार तक) रोडवेज बसों का आवागमन होता है। तथा बस स्टैंड पर परिवहन निगम का कोई भी कर्मचारी कार्यरत नहीं है, वर्षा ऋतु आने पर उक्त रोडवेज बस स्टैंड पर पानी का अत्यधिक भराव हो जाता है। जिससे नगर की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही उक्त स्थान (नगर शमसाबाद से जिला मुख्यालय तक) प्रतिदिन रोडवेज बस का संचालन कराने की अति आवश्यकता है जिससे मुख्यालय तक जाने वाले,एडवोकेट, सरकारी कर्मचारी, व्यापारियों हेतु सुविधा हो सके। चेयरमैन ने अनुरोध कर कहा है कि नगर की जनता की परेशानियों, नगर की सुंदरता एवं नगर से जिला मुख्यालय तक रोडवेज बस संचालक को दृष्टिगत रखते हुएजीर्ण शीर्ण बस स्टैंड का जीर्णोद्धार कराने एवं विभागीय कर्मचारी की नियुक्ति कर कार्यरत करने की कृपा करें।
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250125-WA0033-106-1024x577.jpg?v=1738336049)
Post Comment