×

मेरठ जोन की 12 वी अन्तर जनपदीय पुलिस महिला/ पुरूष आर्चरी खेल प्रतियोगिता

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत/ पुलिस लाइन में मेरठ जोन की 12 वी अन्तर जनपदीय पुलिस ( महिला/ पुरूष)खेल प्रतियोगिता पुलिस लाइन में 3 दिन तक चली प्रतियोगिता के समापन पर एसपी अर्पित विजयवर्गी, अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, द्वारा किया गया खेल प्रतियोगिता में मेरठ जोन के 8 जनपदों के महिला / पुरूष खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया खेल प्रतियोगिता में कमिश्नरेट गाजियाबाद की आर्चरी टीम 350 अंक के साथ प्रथम स्थान व जनपद मुज़फ्फरनगर की टीम 348 अंक के साथ द्वितीय स्थान व मेरठ की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त किया गया 50 मीटर कम्पाउंडन्ड प्रतियोगिता में गाजियाबाद की आर्चरी टीम के आरक्षी तरूण कुमार प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर मेरठ की आर्चरी टीम के आरक्षी अनन्त सैनी, तथा तृतीय स्थान पर गाजियाबाद की आर्चरी टीम के हर्ष बालयान विजयी रहे जिन्हें पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी

Previous post

तीन वर्ष पहले महिला की फावड़े से हत्या मामले में जज ने पुत्र को ठहराया दोषी और पिता को किया दोषमुक्त

Next post

फिरोजाबाद महोत्सव में बच्चों द्वारा ब्रज की होली एवं रानी लक्ष्मीबाई पर प्रदान की शानदार प्रस्तुति

Post Comment

You May Have Missed