एसपी ने सेवानिवृत्त होने पर 05 पुलिस कर्मियों को शोल उडाकर किया समानित
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/
बागपत/ पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा अपने कार्यलय पर पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने पर 5 पुलिस कर्मियों उ0 नि0 संतोश उ0 नि0 सुरेन्द्र सिंह, पुण्डीर, उ0 नि0 गंगा प्रसाद उ0 नि0 जयप्रकाश, लीडिंग फायर मैन सुरेन्द्र पाल को एसपी ने अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर शाल देकर समानित किया तथा उनके द्वारा किया कार्यों की प्रशंसा की एवं उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएँ देते हुए उनको विदाई दी गई
Post Comment