×

माया ज्वेलर्स शोरूम कायमगंज में खुलना यहां की जनता के लिए सौभाग्य की बात- विधायक सुरभि गंगवार

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर के बाईपास रोड स्थित माया क्रिस्टल ज्वेलर्स शोरूम पर आज शनिवार को विधायक सुरभि गंगवार पहुंची और वहां पर क्रिस्टल का हार, अंगूठियां,चूड़ियां,कंगन,कर्णफूल, मोतियों की माला, तोड़ियां,नाक की बालियां, बाजूबंद,जंजीर, टीका आदि ज्वेलरी देख वह काफी खुश हुई। प्यारी प्यारी डिजाइने देख उन्होंने आभूषणों की बहुत तारीफ की। सबसे ज्यादा उन्हें जेवरों पर की गई नक्काशी बहुत पसंद आई। उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि नारी की सुंदरता सादगी में है,लेकिन आभूषणों ने शुरू से ही नारी की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम किया है। महिलाओं का आभूषण धारण करना उनमें सौंदर्य को बढ़ाने के अलावा धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। उन्होंने आगे कहा माया क्रिस्टल ज्वेलर्स शोरूम कायमगंज में खुलना यहां की जनता के लिए सौभाग्य की बात है। इस मौके पर माया ज्वेलर्स शोरूम के मालिक शालीन अग्रवाल ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका सम्मान किया।

Post Comment

You May Have Missed