जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित होम फर्निशिंग के कार्यों का निरीक्षण किया
स्थानीय उत्पादों को व रोज़गार सृजन और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर
बागपत / जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा खेकड़ा व बड़ा गांव में संचालित एक जनपद, एक उत्पाद” (ODOP) योजना के अंतर्गत होम फर्निशिंग कार्यों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कहा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना और महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना है,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जनपद में होम फर्निशिंग उत्पादों का सराहनीय कार्य किया जा रहा है ,रोज़गार सृजन और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। बागपत को ODOP योजना के तहत स्थानीय उत्पादों को बाज़ार में नई पहचान मिल रही है।
इस अवसर पर एसडीएम ज्योति शर्मा , उपयुक्त उद्योग अर्चना तिवारी, जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे सहित आदि उपस्थित रहे।
Post Comment