×

एयरफोर्स से रिटायरमेंट होने पर गुल शेर अली का हुआ जोरदार स्वागत

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत बिनौली पंचायत घर पर एयरफोर्स वांरट आफिसर गुल शेर अली के रिटायरमेंट होने पर ढोल नगाड़ों के साथ हुआ जोरदार स्वागत, गुल शेर अली ने 37 वर्ष देश की सेवा की उन्होंनेउन्होंने जम्मू कश्मीर कारगिल युद्ध आदि में अपनी सेवा दी तथा अदम्य साहस दिखाते हुए दुश्मन के दांत खट्टे किए 37 वर्ष तक देश की सेवा करने के बाद रिटायरमेंट होने के बाद अपने गाँव बिनौली पहुंचे जहां पर ग्राम प्रधान पति उपेद्र धामा एवं परिजनों व गाँव वासियों ने फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया वह उस स्कूल में भी गये जाह पर प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की थी तथा स्कूली बच्चों के साथ कछ समय भी बिताया उसके बाद घर पहुँचने पर बडे़ बुढो से आशीर्वाद लिया इस मौके पर ग्राम प्रधान पति उपेद्र धामा डा0 देवदत्त शर्मा, साजिद अली ( सुबेदार) सेवानिवृत्त गुलज़ार अहमद,( टोनी मास्टर) मुस्तकीम, आबिद हसन मास्टर शाकीर हुसैन डा, जाहिद हुसैन ( बिरादरी अध्यक्ष ) शाहिद हसन ( जे डब्बू ओ) आदि लोग शामिल रहे

Post Comment

You May Have Missed