जनपद की तीनों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर
बागपत / जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में तहसील खेकड़ा में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 28 शिकायत प्राप्त हुई मौके पर 14 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
बड़ौत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया 28 शिकायतें प्राप्त हुई मौके पर 7 का निस्तारण किया गया।
बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह की अध्यक्षता में किया गया 24 शिकायतें प्राप्त हुई मौके पर 7 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने खेकड़ा तहसील में पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जन समस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल ,एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकार सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।
Post Comment