×

चाइनीस मांझे की चपेट में आने से जेई की मौत

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट फैयाज अहमद।

हरिद्वार/उत्तराखंड/ चाईनीज मांझे ने आज एक और जान ले ली। मांझे की चपेट में चपेट में आकर डिावाइडर से टकराने से रेलवे में कार्यरत एक जेई की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुलेख चंद निवासी बेगमपुर बहादराबाद के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर कनखल थाना क्षेत्र के गुरुकुल कांगड़ी के समीप सुलेख चंद अपनी पत्नी अरूणा देवी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान अचानक मांझा उनकी गर्दन पर जा लगा। जिससे उनकी बाईक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिस कारण उनकी पत्नी भी घायल हो गई।

घटना के तत्काल बाद सुलेख चंद को नगर निगम के वाहन से जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकिघ्त्सकों ने उन्हें मृत घांेषित कर दिया। बता दें कि सुलेख चंद पंजाब रेलवे में जेई के पद पर तैनात थे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Previous post

पूर्व पीएम स्वर्ग एयरटेल जी को उनके जन्म शताब्दी वर्ष में कार्यक्रमों के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम होंगे आयोजित=आदित्य कोठारी

Next post

विवेक पांडे ने वेट लिफ्टिंग में जीता कांस्य पदकखेल मंत्री रेखा आर्य ने दी बधाई ।

Post Comment

You May Have Missed