×

फिरोजाबाद महोत्सव में पावनी के भरत नाट्यम, राधा कृष्ण की झांकी और दुर्गा तांडव की प्रस्तुति ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध

फिरोजाबाद।

महिला कल्याण विभाग, माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पी.डी. जैन इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित फिरोजाबाद महोत्सव के तीसरे दिन मध्यान्ह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथलेश कुमार सिंह, संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी शिक्षा सारस्वत एवं विपिन मिश्रा सहित अन्य अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार जैन ने किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम बदन राम, डिप्टी सीएमओ डॉ फारूक अहमद, सीएमएस डॉ नवीन जैन, आर सी केशव, राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक अनुरागी एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तथा, विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनका उत्साहवर्धन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज की छात्रा कु पावनी जैन की भरत नाट्यम की प्रस्तुति, जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल की सरस्वती वंदना, दुर्गा तांडव, अमेजिंग वर्ल्ड की छात्राओं ने स्वागत गान, राधा कृष्ण, सोलर ऊर्जा पर प्रस्तुति, दिशा प्रोजेक्ट द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत, बी डी एम गर्ल्स इंटर कॉलेज शिकोहाबाद की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर प्रस्तुति, चैतन्य टेक्नो स्कूल द्वारा बालिका सुरक्षा, भाषण पर प्रस्तुति, एडिफाई वर्ल्ड स्कूल द्वारा संस्कृति, आत्मरक्षा प्रशिक्षण पर प्रस्तुति, डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी द्वारा दिव्य कुम्भ की प्रस्तुति, मायर पब्लिक स्कूल, फिरोजाबाद की छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण प्रस्तुति, डाइट द्वारा बेटी बचाओ पर प्रस्तुति दी गई और जादूगर देव ने भी अपने जादू के जलवे से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिलेन्द्र सिंह, अंशुल खंडेलवाल, मनोज अवस्थी, श्रीमती पूनम जैन, अनुराधा शर्मा, रितु पलिया, रिचा मिश्रा, मेघा सक्सेना, राजेश जैन, अंजली जैन, रुचि खंडेलवाल, ललिता वशिष्ठ, शिव कान्त पलिया, मनोज अवस्थी गणेश गुप्ता, चेतेन्द्र प्रताप सिंह, शिवेन्द्र प्रताप, दिनेश राजा, चेतन दीक्षित एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, समाजसेवी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Previous post

विवेक पांडे ने वेट लिफ्टिंग में जीता कांस्य पदकखेल मंत्री रेखा आर्य ने दी बधाई ।

Next post

अधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाहन करें l भ्रष्टाचार के दलदल में फंसकर पीड़ियों को बर्बाद ना करें l

Post Comment

You May Have Missed