×

5 वर्षों से चल रहा कबड्डी सीजन का 31 दिसंबर को वाराणसी के खिलाड़ियों ने दिल्ली को हराया।

जीतने वाले खिलाड़ियों को एक लाख रुपए पुरस्कार साथ में हारने वाले को पचास हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया।

सोनभद्र /शक्तिनगर खड़िया क्षेत्र में चल रहे पिछले 5 दिनों से कबड्डी सीजन का रविवार को समापन हुआ।जिसकी खेल का अध्यक्षता कर रहे, युवा समाजसेवी सनी शरण ने पिछले 5 दोनों से खेल का संचालन कर रहे हैं।जिसमें नौजवान लड़के के साथ लड़कियांओ को खेलने का मौका मिला।लड़कियों ने भी खूब खेला जिसमें शक्तिनगर, ककरी के बीच मुकाबला हुआ जिसमें शक्तिनगर के खिलाड़ियों ने जीत हासिल किया।इस कबड्डी के उद्घाटन में मुख्य रूप से राम सकल राज्यसभा सांसद द्वारा खेल का उद्घाटन किया गया था। जिसमें विशिष्ट अतिथि आनंद जी वनवासी क्षेत्र सह संगठन मंत्री के साथ सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह की मौजूदगी रही।जिसमें 31 दिसंबर रविवार को समापन किया गया समापन के दिन दिल्ली एवं बनारस के नौजवानों में जोरदार मुकाबला हुआ। जिसमें बनारस के खिलाड़ियों ने दिल्ली के खिलाड़ियों को हराया गया। जीतने वाले को₹1लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया वह हरने वाले को ₹50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया।समापन के दिन मौजूद रहे मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के सोनभद्र के जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता,विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह,नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय केसी जैन,श्रवण पटेल,बबलु गुप्ता,लाल बाबू गुप्ता, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।विभिन्न राज्यों से खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया।खेल का अध्यक्षता कर रहे। सनी शरण द्वारा बालिकाओं को भी खेल में मौका दिया।और उन्हें पुरस्कार भी दिया गया।

Previous post

नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन:बोले- पानी टंकी के निर्माण कार्य में पीली ईंट, बालू रेत का हो रहा इस्तेमाल

Next post

नए साल पर नए कानून के खिलाफ रोडवेज बस और ट्रक चालकों का प्रदर्शन, लगाया जाम लोगों को आने-जाने में हो रहा दिक्कत

Post Comment

You May Have Missed