फिरोजाबाद महोत्सव में भगवान श्री राम और आचार्य विद्यासागर के गूँजे जयकारे
फिरोजाबाद ।
पी.डी. जैन इंटर कॉलेज मैदान में फिरोजाबाद महोत्सव के छठवें दिवस पर मध्यान्ह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि यशपाल यस, मंजुल मयंक, प्रवीन पाण्डे, कृष्ण कुमार कनक, पंकज टूटपडे ने हास्य कवि सम्मेलन में अपनी कविताओं से सभी को गुदगुदाया और बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन अश्विनी कुमार जैन ने किया।
जैन धर्म के महामुनिराज आचार्य विद्या सागर जी महाराज के प्रथम समाधि महामहोत्सव के अवसर पर डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी की छात्रा कु पावनी जैन के भावपूर्ण नृत्य पर पांडाल आचार्य श्री के जयकारों से गुंजायमान हो गया।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ठाकुर वीरी सिंह इंटर कॉलेज, टूंडला के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, राजकीय हाई स्कूल करहरा की छात्रा ने नशा मुक्ति पर भाषण, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूंडला की छात्राओं द्वारा सोलर ऊर्जा पर लघु नाटिका, दाऊदयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर लघु नाटिका, श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज की शिक्षिका साधना मोडवेल के निर्देशन में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा पर लघु नाटिका, योद्धा बन गई मैं, यू पी एस कटरा पठानन द्वारा नुक्कड नाटक, श्री बी एस एस
हाईटेक की छात्राओं ने ज्ञान की रोशनी व कान्हा सोजा जरा, आयशा पब्लिक स्कूल करीमगंज के बच्चों ने संदेशे आते हैं, ऐसा देश है मेरा, मेरे प्यारे वतन तू सलामत रहे, जन्नत से कॉल एवं हिन्दुस्तानी मैशअप, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने रानी लक्ष्मीबाई, जे पी एस हाई टेक एजुकेशनल एकेडमी के बच्चों ने सेमी क्लासिकल डांस, उमर ए फारूक जूनियर हाई स्कूल बिलालनगर ने मोबाइल बुरी बला, फिर भी जिक्र है हिन्दुस्तानी, सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा, आई वे इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई एक्ट, उमर दराज, रिया, भूमिका गौतम ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आईवी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या नंदिनी यादव, आगरा से सिंगर मेघा दुबे, सीमा रानी निमेष, सौरभ लहरी, अंजली जैन सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, समाजसेवी, विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Post Comment