×

नए साल पर नए कानून के खिलाफ रोडवेज बस और ट्रक चालकों का प्रदर्शन, लगाया जाम लोगों को आने-जाने में हो रहा दिक्कत

बहराइच जिले में नए साल पर केंद्र सरकार के नए कानून के खिलाफ रोडवेज बसों और ट्रकों के चालक सोमवार सुबह भड़क उठे। रोडवेज चालकों ने बसों का चक्का जाम कर केंद्र सरकार के नए कानून के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरु किया है। इससे बहराइच रोडवेज परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति है। अचानक बस चालकों के प्रदर्शन के चलते यात्री परेशान हैं। बस चालकों के साथ ही ट्रक चालक भी नए वर्ष के पहले दिन ही आंदोलित हो उठे हैं। नए कानून से गुस्सा ट्रक चालकों ने बहराइच-नानपारा मार्ग पर सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू किया है।

नया साल 2024 शुरू होने के साथ ही केंद्र सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से बनाया गया नया कानून भी लागू हो गया है। केंद्र सरकार के नए कानून के तहत अगर किसी भी वाहन से कुचल कर किसी की मौत होती है तो चालक पर सात लाख रूपये जुर्माना और 10 साल की सजा का नियम लागू किया गया है। इस नए कानून का पूरे देश में जगह-जगह विरोध हो रहा है। सोमवार को नए साल के पहले दिन बहराइच में भी बस और ट्रक चालकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

केंद्र सरकार के नए कानून से गुस्सा रोडवेज बस चालकों ने शहर में स्थित रोडवेज बस अड्डा परिसर में बसों का चक्का जाम कर कानून बदलने की मांग करते हुए विरोध शुरू किया है। उधर नानपारा-बहराइच मार्ग पर टोल प्लाजा के पास ट्रक चालकों ने भी केंद्र सरकार के नए कानून के विरोध में अपने वाहन खड़ा कर जाम लगा दिया। बीच सड़क पर वाहन खड़ा करने से अन्य लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है।

Post Comment

You May Have Missed