×

नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन:बोले- पानी टंकी के निर्माण कार्य में पीली ईंट, बालू रेत का हो रहा इस्तेमाल

बहराइच फखरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत डिहवा के हुसेपुर में सवा करोड़ की लागत से बन रही पानी टंकी की बाउंड्री के निर्माण कार्य मे पिले इट व घटिया मटेरियल से किया जा रहा था जिस पर ग्रामीण उग्र हो गए और एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन किया इस मौके पर मौजूद राम नरायन,रामकमल,रामकुंवर, निरंकार ,आज्ञा राम,विश्राम,साकिर,आनन्द तिरभुवन आदि ग्रामीणों ने बताया टंकी में मसाला लगाने का मानक मौरंग और सीमेंट का है जबकि बालू से जुडाई हो रही है और पीले ईंटों का प्रयोग हो रहा है।बालू को पराली के निचे छुपाकर रखा गया है। यह कंपनियां काम करके चले जाएंगे बाद में कोई दिक्कत होगी तो ग्रामीणों को सहना पड़ेगा इसलिए अधिकारियों से निवेदन है मौके की मौखिक जांच कर और नियम के अनुसार टंकी का निर्माण किया जाए जिससे आगे चलकर कोई दिक्कत न हो इस मौके पर ग्राम प्रधान सुनील वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया यह निर्माण कार्य बाहरी कम्पनी को मिला है।फखरपुर के ठेकेदार मनोज सिंह द्वारा कराया जा रहा है।मेरा इससे लेना-देना नहीं है इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से दर्ज कराई जाएगी।ठेकेदार मनोज सिंह से जब बात की गई तो बात को गोलमोल कर टालते नजर आए।

Post Comment

You May Have Missed