×

पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने को लेकर मची अफरा-तफरी। आपस में भिड़े पेट्रोल भरवाने आए लोग।

बहराइच जिले में चल रही हड़ताल का असर मंगलवार को पेट्रोल टंकियों पर भी देखने को मिला। पेट्रोल की कमी बाइक में न हो, इसके लिए भीड़ उमड़ पड़ी। पहले पेट्रोल लेने को लेकर लोगों में बहस भी हुई। सभी को लिमिट में ही पेट्रोल दिया जा रहा है। तो वही कई पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म होने की भी सूचना प्राप्त हुई है।केंद्र सरकार द्वारा वाहन चालकों के लिए नया नियम बनाया गया है। इसका सभी विरोध कर रहे हैं। विरोध लंबा चलने की संभावना दिख रही है। ऐसे में मालवाहक वाहन भी नहीं चल रहे हैं। रोजमर्रा का काम न प्रभावित हो, इसके लिए शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपनी बाइक लेकर पेट्रोल पंप पहुंच रहे हैं। लेकिन इन लोगों को मन मुताबिक पेट्रोल नहीं मिल रहा है। कर्मचारियों की ओर से लिमिट में पेट्रोल दिया जा रहा है। मंगलवार को शहर के पानी टंकी, तिकोनी बाग, डिगिहा समेत अन्य स्थानों पर पेट्रोल लेने के लिए काफी भीड़ दिखी। लोग अपने बाइक में पहले पेट्रोल भवरावने को लेकर आतुर दिखे। लोगों के बीच पहले पेट्रोल लेने को लेकर हाय तौबा मचने के साथ तू तू मैं भी हुई। इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डीजल और पेट्रोल की कोई दिक्कत नहीं है। सभी को पेट्रोल पंप पर आसानी से तेल मिल रहा है। वही अगर पेट्रोल की किल्लत की बात की जाए तो पानी टंकी स्थित सुख देव पेट्रोल पर पेट्रोल ही खतम हो गया पेट्रोल पंप के मैनेजर कार्तिक मिश्रा ने बताया की 31 तारीक की शाम को आखिरी बार पेट्रोल आया था उसके बाद से सभी ड्राइवर स्ट्राइक पर चले गए जिससे पेट्रोल बाहर से नहीं आ पाया और आज मंगलवार को उनके पेट्रोल पंप में पेट्रोल खत्म हो गया। उन्होंने बताया की उनका पेट्रोल टैंकर पंप पर ही खड़ा करके ड्राइवर चला गया। उन्होंने कहा की अब स्ट्राइक खतम होने के बाद ही शहर वासियों को पेट्रोल उपलब्ध कराया जा सकेगा.

Post Comment

You May Have Missed