जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौप कर लाभांश बढ़ाने की मांग
बहराइच कोटेदारों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी के प्रतिनिधि खाद एवं रसद विभाग की ए.आर.ओ. सुशीला गौड़ को सौपा ज्ञापन में लाभांश बढ़ाने की मांग की ज्ञापन में कोटेदारों ने कहा कि उन्होंने कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निशुल्क वितरण किया है अपने परिवारों के जीवन की परवाह न करते हुए सरकार के दिशा निर्देश का पालन ईमानदारी से किया उनका कहना है कि हरियाणा में 250 रुपए प्रति कुंतल गोवा गुजरात केरल में ₹200 महाराष्ट्र में 150 राजस्थान में 125 रुपए प्रति कुंटल का लाभांश दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि लाभांश ना बढ़ाये जाने की स्थिति में वितरण नहीं किया जाएगा इस मौके पर उचित दर विक्रेता संघ चित्तौरा ब्लॉक अध्यक्ष रोहित कुमार शोभाराम ओंकार सिंह सुरेश तिवारी सज्जन निशांत परवीन शिवप्रसाद कलावती नानूराम पाल राजेंद्र राम धीरज अंजनी राज कुमार यादव श्याम किशोर राजेश कुमार हरीश कुमार कलामुद्दीन वेद प्रकाश अजय कुमार समीउल्ला अग्नू राम जाकिर राजेश सिंह रमेश सिंह लाल बहादुर यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Post Comment