×

लिव इन रिलेशनशिप को लेकर पटेल नगर थाने में मुकदमा दर्ज

10 साल की नाबालिग पुत्री के साथ करता है अश्लील हरकतें

ईस्ट इंडिया टाइम्स फैयाज अहमद।

देहरादून: कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र में एक महिला ने लिव इन पार्टनर पर शादी का झांसा देकर 13 साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि अब वो अपनी 10 साल की नाबालिग पुत्री के साथ भी अश्लील हरकतें कर रहा है.पुलिस ने पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, आईएसबीटी क्षेत्र निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि साल 2012 में उसकी जान पहचान क्षेत्र के ही एक युवक से हुई थी. उस युवक ने पहले दोस्ती की. फिर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया. महिला का आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए. ये पता चलने पर पीड़ित महिला के घरवालों ने उसे घर से निकाल कर रिश्ता तोड़ लिया,इसके बाद महिला किराए पर एक कमरा लेकर रहने लगी. लिव इन पार्टनर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. 2015 में वो गर्भवती हो गई. महिला का कहना है कि नवंबर 2015 में उसने एक बच्ची को जन्म दिया तो उसने फिर से लिव इन पार्टनर से शादी करने को कहा. लेकिन वो बहाने बनाता रहा. इसी दौरान महिला को पता चला कि उसका लिव इन पार्टनर पहले से ही शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं, महिला का आरोप है कि वो शादी के लिए बहाने बनाता रहा तो उसने उसे छोड़ देने को कहा. इस पर वो पीड़िता के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगा. महिला का आरोप है कि आरोपी का भाई पार्षद है. उसे वह इसी बात को लेकर धमकाता है ,महिला का आरोप है कि अब वो उसकी 10 साल की नाबालिक पुत्री से भी अश्लील हरकतें करने लगा है. मना करने पर जान से मारने की धमकी देता है.

Post Comment

You May Have Missed