×

अमेरिका से निर्वासित भारतीयों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में जोरदार प्रदर्शन गांधी पार्क में निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति का पुतला फूंका!

फिरोजाबाद-

फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संदीप तिवारी ने तिवारी ने कहा कि अमेरिका से लौटाए जा रहे भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियां पहनाकर अपराधियों की तरह व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार इस अमानवीय व्यवहार का विरोध करने के बजाय अमेरिका का बचाव कर रही है।कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार की विफलता के कारण युवा रोजगार की तलाश में विदेश जा रहे हैं। उन्होंने सरकार को कमजोर बताते हुए कहा कि वह अपने नागरिकों के हितों की रक्षा करने में असफल रही है। प्रदर्शन में मनोज भटेले, यश दुबे, मानसिंह दिवाकर, रोहित यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Previous post

लखनऊ में आयोजित प्रादेशिक पुष्प फल प्रदर्शनी में बागपत ने जीते आठ पुरस्कार

Next post

कन्नौज पुलिस ने एतिहासिक धरोहर और मन्दिरों में डकैती व चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का सरगना साथी सहित किया गिरफ्तार

Post Comment

You May Have Missed