शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान में साइबर क्राइम से बचाब को हुई गोष्ठी
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
साइबर क्राइम से बचाब को हुई गोष्ठी में कोतवाली के अपराध निरीक्षक ने छात्र छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि आजकल फोन पर साइबर अपराधी डिजिटल अरेस्ट की धमकी देते है लेकिन उनकी धमकी से नहीं घबराए। डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है।
शुक्रवार को नगर के शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान में साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए एक गोष्ठी आयोजित की गई। एनसीसी कैडिटो को जागरूक करते हुए कोतवाली के अपराध निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि मोबाइल फोन पर डिजिटल अरेस्ट की वीडियो काल आने पर घबराए नहीं बल्कि फोटो का स्क्रीन शॉट लेकर उसे पुलिस को सारी बात बताए।अनजानी व अनचाही काल से बचे, किसी तरह की ओटीपी, या बैंक संबंधित जानकारी किसी को न दे। सजग रहें आपकी सजगता ही साइबर अपराध से आपको बचा सकती है। कोतवाली के सीसीटीएनएस आपरेटर नितिन मिश्रा ने कहा कि ज्यादातर लोग फेस बुक, इंस्ट्राग्राम, वाट्सअप का इस्तेमाल करते हैं। अपने फ़ालोअर बड़ाने के चक्कर में अंजान लोगो से बाते कर जरूरी दस्ताबेज उन्हें बता देते है। ऐसे लोगो से होशियार रहे। मोबाइल में टू स्टेप वेरिफ़िकेशन फंक्शन पर जाकर इसे एक्टिवेट रखें जिससे आप साइबर क्राइम से बच सकते हैं। मंडी चौकी प्रभारी अवधेश यादव ने कहा कि फर्जी क्रेडिट कार्ड बनवाने का मैसेज खोलने की जिज्ञासा न करे। टेलीग्राम चैनल, घर पर बैठे होमवर्क करें जैसे आनलाइन आने वाले मैसेज, काल के चक्कर में न पड़े। जिस बेबसाइट पर अंत में जीओवी. इन न हो उस सर्च न करे, एपीके फाइल स्टाल न करे।महाविद्यालय की प्राचार्य वेणु सिंह, कालेज के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव, एनसीसी अधिकारी शिल्की मिश्रा ने कहा कि इन बातो को ध्यान में रखकर स्वय जागरुक बने और दूसरो को भी जागरुक कर साइबर क्राइम से बचाए।
Post Comment