बाजपुर विधानसभा में स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगने देंगे हरमिंदर सिंह लाडी
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0040-1024x331.jpg?v=1739288847)
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: राज्य सरकार द्वारा प्रीपेड स्मार्ट मिटरो के लगाए जाने के विरोध में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी एवं किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवदीप सिंह कांग के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम डॉ अमृता शर्मा को सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी ने संबोधित करते हुए कहा उत्तराखंड सरकार राज्य ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाकर जनता के साथ छलावा कर रही है गरीब एवं मजदूर मध्य वर्ग के लोग और किसान राज्य के प्रीपेड मीटरो के लगने से प्रभावित होंगे यहां पर लोग बिल भी जमा नहीं कर पाएंगे।अंधेरा छा जाएगा जिनकी मार आम जनता को झेलनी पड़ेगी। राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर का कांग्रेस हर कदम पर विरोध करेगी बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगाने दिए जाएंगे। इस मौके पर गुरताज सिंह, बहादुर भंडारी,महेश कुमार,नत्था सिंह,जसविंदर सिंह,स्वरूप भारती,महेंद्र सिंह,इंद्रजीत सिंह, प्रदीप कुमार,अमर सिंह रंधावा, पूरन सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।
Post Comment