×

स्टोन क्रेशर स्वामी चोरी की खनन सामग्री खरीद रहे

खनन ट्रांसपोर्टों ने स्टोन क्रेशर स्वामियों के खिलाफ खोला मोर्चा

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: स्टोन क्रेशर स्वामियों के खिलाफ समस्त दर्जनों आक्रोशित खनन ट्रांसपोर्टरो ने स्टोन क्रेशरो द्वारा अवैध रूप से खनन करके अपने स्टोन क्रेशरो पर सप्लाई करने के विरोध में खनन ट्रांसपोर्टरों ने डीएम नितिन भदोरिया एसडीम डॉ अमृता शर्मा को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की।खनन ट्रांसपोर्टरो ने चेतावनी देते हुए कहां है की कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।जिससे समस्त खनन ट्रांसपोर्टरो प्रभावित हो रहे हैं।वरिष्ठ भाजपा नेता रघुवीर सिंह रिक्की ने बताया
ग्राम गोबरा,इटव्वा,जोगीपुरा क्षेत्र से कोसी नदी से अवैध रूप से खनन सामग्री आर०बी०एम० स्टॉक करके कोसी कांटा मार्ग से होते हुये नीचे स्टोन केशरो पर सप्लाई हो रहा है। स्टोन क्रेशर स्वामी खनन स्टॉक से माल लेकर अपने स्टोन क्रेशर चला रहैं है।जबकि स्टोर क्रेशर स्वामियों द्वारा खनन ट्रांसपोर्टर को 18 रुपए प्रति कुंतल देना तय हुआ था। जिस पर स्टोन क्रेशर स्वामियों द्वारा 13 रुपए प्रति कुंटल का भुगतान किया जा रहा है जिसको लेकर समस्त खनन ट्रांसपोर्टर प्रभावित हो रहे हैं जिन्हें रोजी-रोटी के भी लाले पड़ रहे हैं।उन्होंने कहा है कि हम किसी भी कीमत पर स्टोन क्रेशर स्वामियों की मनमानी बर्दाश्त नहीं करेंगे।उन्होंने डीएम नितिन भदोरिया एवं एसडीएम डॉ अमृत शर्मा से निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने बताया
जिससे रॉयल्टी वालो को नदी खनन सामग्री का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।जिस कारण लोकल ट्रांसपोर्ट बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। इनको रोका जाये।समस्त स्टोन केशरो ने चोरी का माल खरीदने के लिये मेन गेट छोड़कर पीछे से चोरी का रास्ता बना रखा है।जो पूर्ण रूप से बन्द होना अति आवश्यक है।इस मौके पर गुरप्रीत सिंह,मनप्रीत सिंह,जगराज सिंह,रंजन पांडे,कपिल कुमार,बंटी,खेम सिंह,युसूफ अली,समीर खान आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed