होली एवं महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम व पुलिस उपमहानिरीक्षक ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी मथुरा
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0031-1024x769.jpg?v=1739290794)
मथुरा। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने होली एवं महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी ने एकादशी रंगभरनी, बरसाना की लडडू एवं लट्ठमार होली, नन्दगांव की लट्ठमार होली, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा होली, बांके बिहारी की होली, दाऊजी का हुरंगा, गोकुल छड़ीमार होली, फालैन का पंडा, संपूर्ण ब्रज में होलिका दहन आदि कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी तथा सीओ को निर्देश दिये कि सभी अपने क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठक करें। पीस कमेटी की बैठक में संबंधित नगर निगम / नगर पंचायत/नगर पालिका, विद्युत, लोक निर्माण आदि महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को अवश्य बुलाऐं। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रों में होलिका दहन के स्थानों की जियो टैगिंग कराना सुनिश्चित करें।
सीओ नगर ने अवगत कराया कि जनपद में विभिन्न प्रकार के जुलूस, यात्रा आदि निकाली जाती हैं, जिसके संबंध में वनवे व्यवस्था लागू की जायेगी। जिलाधिकारी ने नगर निगम/नगर पंचायत/नगर पालिका के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रों में साफ सफाई की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित करें। लोक निर्माण विभाग फ्लाई ओवरों की सफाई करायें, निर्माणाधीन सड़कों एवं नालों के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि खंभों, ट्रांसफार्मर, तारों आदि का निरीक्षण कर लें, गली एवं सड़क पर विद्युत के तार ढीले न दिखाई दें। भीड़ वाले क्षेत्रों में खंभों को 6 फीट तक प्लास्टिक से कवर कर दिया जाए। परिवहन विभाग ने अवगत कराया कि पिछले वर्ष 150 बसें संचालित की गई थी, जिसके सापेक्ष इस वर्ष अधिक बसों का संचालन किया जायेगा। बसें कोसीकलां, वृन्दावन, भूतेश्वर, आदि बस स्टैण्डों से संचालित होती हैं। जिलाधिकारी ने एआरटीओ परिवर्तन को सख्त निर्देश दिये कि बसों के कोई न बैठे इस व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाये। अभियान चलाकर सभी बसों का फिटनेस चेक करें तथा बस संचालकों के साथ बैठक सुनिश्चित करें।
ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में एक मुख्य कार्यकम स्थल तथा 25 छोटे मंच, सेल्फी पॉइंट, प्रवेश द्वार आदि बनाये जाते हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त मंचों पर तिरंगा की फसाड लाइटिंग करायी जाये तथा सजावट करायी जाये। सभी मंच मजबूत बनाये जायें, मंचों पर व्यवस्थित लाइटिंग एवं तारों को लगाया जाये, जिससे किसी प्रकार की जनहानि न हो। जिलाधिकारी ने एमवीडीए एवं बीटीवीपी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बरसाना में बने रोपवे मार्ग के नीचे पड़ने वाली पहाडी पर लाइटिंग की व्यवस्था की जाये। लोक निर्माण विभाग बरसाना की विभिन्न प्रमुख गलियो एवं चौकों में पड़ने वाले जर्जर मकानों का सर्वे करते हुए गिरासु भवनों को ध्वस्त कराया जाये।
लोक निर्माण विभाग बैरिकेडिंग, वैरियर, चेक गेट, पार्किंग स्थलों का निर्माण आदि कार्यों को समयबद्ध रूप से सम्पादित कराए। जिलाधिकारी ने विद्युत सुरक्षा के अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय से सभी विद्युत सुरक्षा के मानकों को पूर्ण कराते हुए प्रमाण पत्र जारी करें। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी को निर्देश दिये कि नकली पनीर, मावा, दूध आदि पर पैनी नजर रखें, नियमित रूप से जागरूकता के साथ साथ सैम्पलिंग करायी जाये। सूचना मिलने पर तत्काल नकली पदार्थों को नष्ट कराया जाये तथा उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि नकली रंग, गुलाब पर छापेमारी कार्यवाही करें तथा पकडने जाने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायें। नगर निगम के अधिकारी ने अवगत कराया कि उनके द्वारा पानी के टैंकर, शौचालय तथा साफ सफाई हेतु 22 टीमें बनाई गई हैं, जिसमें प्रति टीम में 14 कर्मचारी है। जिलाधिकारी ने मन्दिरों के आस पास विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये। सिंचाई विभाग को गोवर्धन नहर की सफाई के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी ईओ को सख्त निर्देश दिये कि वे सभी अपने अपने क्षेत्रों में प्रातः 7 बजे से पैदल भ्रमण करें, सफाई व्यवस्था को देखें, अपने क्षेत्र के निकासी एवं प्रवेश मागों की सफाई करायें।पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अपने थानों में त्यौहार रजिस्टरों का विधिवत अद्ययन करें, जुलूस/यात्रा के मार्गों का पूर्व में निर्धारण करते हुए स्वयं निरीक्षण करें। होलिका देहन एक महत्वपूर्ण आयोजन होता है, जिसके संबंध में सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। बरसाना में पार्किंगों का चिन्हांकन तथा पार्किंग में रैम्प, लाइटिंग, कैमरा आदि को ससमय स्थापित कराना सुनिश्चित करें। नकली रंग पर प्रभावी कार्यवाही करें। सभी परिक्रमा मार्गों पर अवैध अतिक्रमण को हटवायें। नन्दगांव मन्दिर में छज्जे के आस पास बैरीकेटिंग करायें। आयोजन के दौरान डीजे पर मानक अनुसार साउण्ड बजाया जाये, जिसके लिए सभी उप जिलाधिकारी एवं सीओ अपने क्षेत्रों के डीजे संचालकों के साथ बैठक करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे, पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक केजीएस बजरंगबली, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद द्विवेदी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण तथा मंदिरों के सेवायत भी उपस्थित रहे।
Post Comment