पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने बीते 10 वर्षों में अभूतपूर्व कार्य किए हैं- डॉ अरशद मंसूरी
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/ फर्रुखाबाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 112वें एपिसोड को भाजपा की ओर से सभी बूथों पर प्रसारण किया गया। इसी क्रम में कायमगंज में भी भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ अरशद मंसूरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी के मन की बात’ को बहुत ही ध्यानपूर्वक सुना। इस दौरान पीएम मोदी ने 65 करोड़ मतदान के साथ विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की महत्ता, आदिवासियों को समर्पित हुल दिवस, मां के नाम वृक्ष लगाने, स्थानीय उत्पाद, ओलंपिक खेलों, हिन्दी भाषा की वैश्विक पहुंच, योग परंपरा समेत संस्कृत के प्रति लोगों की बढ़ती रुचि आदि विषयों पर प्रकाश डाला। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ से लगाने का संकल्प लिया। डा. अरशद मंसूरी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने बीते 10 वर्षों में अभूतपूर्व कार्य किया है, जिसमें कृषि से लेकर अंतरिक्ष, शिक्षा से लेकर खेलकूद, सनातन संस्कृति के विकास से लेकर आधुनिक विज्ञान में बढ़ते भारतीय प्रभाव, आधारभूत ढांचे से लेकर रक्षा मजबूती समेत नवोन्मेष, आर्थिक विकास जैसे अनगिनत कार्य शामिल हैं। भारत को आने वाले सालों में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ते कदम को पीएम मोदी की रणनीति का परिणाम बताते हुए उन्होंने वर्तमान युग को भारत का स्वर्णिम युग करार दिया।
Post Comment