×

अपने आपको एंटीक्रप्शन का सदस्य बताने बाला फर्जी यूवक को पुलिस ने पकड़ा

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज /फर्रुखाबाद
एक यूवक ने नायव तहसीलदार को फोन किया और अपने आपको बताया कि मै एंटीक्रप्शन टीम से बोल रहा हूँ। जिस पर उन्होंने उसे अपने कार्यालय तहसील मे बुलाया उनकी आपसी बात चीत होने के बाद वह उसे एसडीएम कार्यालय ले गये। जहां एसडीएम व नायव तहसीलदार ने उसकी बातों को समझा और उसे नशे मे पाया। जिस पर उसने कहा कि मेरे यहाँ और भी सदस्य है और मै लखनऊ टीम से हूँ। एसडीएम को शक होने पर उन्होंने कोतवाली पुलिस बुलाकर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उधर एसडीएम ने बताया कि उसका दिमांग असंतोष जनक लग रहा था पुलिस पूछताछ कर रही है।

Previous post

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने बीते 10 वर्षों में अभूतपूर्व कार्य किए हैं- डॉ अरशद मंसूरी

Next post

लाक्षागृह टीले पर बिना रोकेटोक जा रहे कांवड़िया, बरनावा पुलिस चौकी इंचार्ज सुभाष चंद के दावे की खुल रही पोल

Post Comment

You May Have Missed