×

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल उर्फ नंदी गुप्ता के बेटा और बहू की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बेटा और बहू सड़क दुर्घटना में घायल

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार)

तिर्वा/कन्नौज। प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल उर्फ नंदी गुप्ता के बेटे अभिषेक और बहू डा. क्रष्णिका अपनी कार से दिल्ली से वापस लौटते समय एक्सप्रेस वे से आगरा से लखनऊ जा रहे थे। मंगलवार की सायं 5 बजे के करीब जैसे ही उनकी कार तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के एक्सप्रेस वे के किलोमीटर प्वाइंट 194 पर पहुंची तभी कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।
मर्सिडीज कार की स्पीड इतनी अधिक थी कि, कार का इंजन दुर्घटना के दौरान दूर जा गिरा, वहीं एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर पर लगे तीन खंबे तक छतिग्रस्त हों गये। आसपास के लोगों ने जब घटना देखी तो दौड़ कर मौके पर कार में फंसे मंत्री के बेटे और बहू को बाहर निकालने के बाद पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना पर जिले के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल भी मौके पार पहुंच गये। जिसके बाद
अभिषेक और डा. क्रष्णिका को तत्काल मेडिकल कॉलेज तिर्वा लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को लखनऊ पीजीआई भेज दिया गया। निजी कार से दोनों लखनऊ के लिये रवाना हुये।
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं, कि कार की स्पीड बहुत अधिक थी। दुर्घटना के बाद कृष्णिका की हालत खराब होने के कारण उनको पहले मदद करते हुये कार से बाहर निकालकर सड़क किनारे बिठाया गया। इसके बाद दोनों मेडिकल कॉलेज ले जाये गये।
मौके पर मौजूद लोग बताते हैं कि हादसा इतना भीषण था, कि कार के परखच्चे उड़ गये, इंजन वाला हिस्सा दूर जा गिरा।
डा. कृष्णिका की नाक में गहरी चोट बताई गई है, और वह घायल भी हुई हैं।वहीं अभिषेक भी आंशिक घायल हैं।
बताते चलें कि बीती 11 जुलाई को दोनों की शादी हुई थी। दोनों ने सात फेरे जम्मू कश्मीर के श्रीनगर की डल झील की वादियों में लिये थे।
बीती 21 जुलाई को मंत्री नंदी के इलाहाबाद स्थित घर पर रिसेप्शन हुआ था। चर्चित शादी में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, सहित कई वीआईपी ने हिस्सा लिया था।

Previous post

रोजगार मेला 1 अगस्त को

Next post

ढाई घाट शमशाबाद एवं जलालाबाद हाईवे पर गंगा का जल स्तर बढ़ने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। बहन ई रिक्शा चालक ग्रामीणों से मनमाने पैसे वसूल रहे हैं।

Post Comment

You May Have Missed