नेशनल हाईवे 74 पर महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तेज हुई प्रशासनिक तैयारी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नेशनल हाइवे-74 पर महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तेज हुई प्रशासनिक तैयारियां,पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण
खबर है ऊधम सिंह नगर के बाजपुर से बता दें कि महाशिवरात्रि पर्व पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन सक्रिय हो गया है।आपको बता दें कि जिसके चलते गुरुवार को स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने नेशनल हाइवे-74 का स्थलीय निरीक्षण कर कांवड़ियों के लिए वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था बनाने का निर्णय लिया गया। सीओ विभव सैनी ने बताया कि पुलिस चौकी सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्रांतर्गत स्थित छोई मोड़ से लेकर महतोष मोड़ गदरपुर तक 22 फरवरी से राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था लागू हो जाएगी और हाईवे पर जितने भी कट हैं वहां रात्रि के समय पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के साथ ही कटों को बंद करवाया जा रहा है। जहां-जहां कांवड़ियों के ठहरने के लिए स्थान बनाए गए हैं, वहां पर स्वच्छ पेयजल के साथ ही साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से एंबुलेंस को भी अलर्ट मोड़ पर रखने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त हाइवे पर पड़ने वाली समस्त मास की दुकानों को महाशिवरात्रि तक बंद रखा जाएगा व मदिरा की सरकारी दुकानों के बोर्ड आदि ढक दिए जाएंगे। नेशनल हाइवे के साथ ही अन्य मार्गों व चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंजताम किए जा रहे हैं। इस मौके पर एसडीएम डॉक्टर अमृता शर्मा, सीओ विभव सैनी, कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी, केलाखेड़ा एसओ अशोक कुमार,
दोराहा चौकी प्रभारी एसआई रमेश चंद्र बेलवाल, सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी एसआई संदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।
Post Comment