फोन पर धमकी दे 10 हजार ठगे
रिपोर्ट मनोज जौहरी। ईस्ट इंडिया टाइम्स
फर्रुखाबाद/राजेपुर।फोन से धमकी देकर 10 हजार रूपये की ठगी ऑन लाइन कर ली गयी| मामले में पुलिस को तहरीर दी गयी|
थाना क्षेत्र कस्बा बाजार निवासी उज्जवल विश्वास ने बताया कि उनके पास एक फोन आया, फोन करने वाले नें कहा कि उनकी फाइल खुल गयी है जल्द ही रुपयों की व्यवस्था करों | जिस पर उन्होंने फोन से 10 हजार रुपए सम्बधित के पास ऑन लाइन भेज दिये| ठगी की जानकारी होनें पर उज्जबल नें थाने को सूचना दी| थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है, तहरीर आने पर कार्यवाही की जायेगी|
Post Comment