रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ 27 फरवरी को नूरअली पुत्र नूर अहमद निवासी ग्राम रहपुरा चौधरी थाना इज्जत नगर जनपद बरेली ने कोतवाली में तहरीर देकर अवगत कराया कि राज श्यामा कंस्ट्रक्शन प्रा0 लि0 कम्पनी से लगभग 50 किलोग्राम सरिये के टुकड़े ( स्कैप ) चोरी करते हुए दो आरोपियों आरिफ़ खान पुत्र नन्हे खान निवासी ग्राम गुलडिया अरिल थाना सिरोली जनपद बरेली व सुहेल पुत्र कल्लू निवासी मौ0 माता कलोनी कस्बा बागपत थाना कोतवाली बागपत को जनता की मदद से पकडकर थाने लाया गया नूर अली की तहरीर पर आरिफ़ खान व सुहेल को सिपाही हरेन्द्र, इमलान अली ने बीएनएस की धारा 303(2) /317(2) में मुकदमा दर्ज कर दोनों चोरों को चोरी किये हुए 50 किलोग्राम लोहे के सरिये के टुकड़ो सहित किया गिरफ्तार

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *