रिपोर्ट विरेंद्र तोमर

बागपत/बड़ौत /बाराबंकी स्थित रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के बाहर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन यूनिवर्सिटी द्वारा बिना मान्यता प्राप्त किए ही LLB कोर्स में दाखिले किए जाने के विरोध में किया गया था।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया, लेकिन इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने अचानक लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई में कई छात्र गंभीर घायल हो गए। घायलों को पहले बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते कुछ छात्रों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। इनमें से कुछ छात्रों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है पुलिस लाठीचार्ज की घटना से छात्र संगठनों और कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इसके विरोध में मंगलवार को बड़ौत शहर में ABVP कार्यकर्ताओं ने बाराबंकी पुलिस का पुतला दहन किया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
छात्र नेताओं ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने का प्रयास अस्वीकार्य है। उन्होंने मांग की कि घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कार्यक्रम में प्रांत SFD संयोजक अमित दीक्षित, जिला संयोजक अमन गुप्ता, जिला प्रमुख अनुज तोमर, जिला मीडिया संयोजक अर्चित गुप्ता, सत्यम चौधरी, सौरभ तोमर, आदर्श, हरिओम गुप्ता, अंकित पंवार, ऋषभ जैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और छात्र मौजूद रहे।