जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में 14 बच्चो का मंडल स्तर पर हुए चयनित
रिपोर्ट नवीन कुमार।
कुसमरा/मैनपुरी।
जनपद के आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में आयोजित जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में नगर के मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के 14 बच्चों का मंडल के लिए चयन होने पर विद्यालय परिवार ने बच्चों को बधाई दी।
गौरतलब है कि 30 और 31 जुलाई को आयोजित जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के सब जूनियर ,जूनियर एवं सीनियर वर्ग में प्रतिभागियों ने अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर मंडल की टीम में स्थान बनाया। आज विद्यालय के प्रबंधक अरुण आचार्य ने मंडल की टीम में चयनित खिलाड़ियों व कोच जितेंद्र कुमार सिंह को बधाई देते हुए कहा कि मंडल की टीम में विद्यालय के बच्चों ने जनपद में सबसे अधिक संख्या में जगह बनाकर साबित कर दिया है कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालय मंडल से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक खेल कर नगर सहित जनपद का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय के डायरेक्टर सौरभ यादव ने कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस पर सभी खिलाड़ियों व कोच का विद्यालय परिवार स्वागत करेगा। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य कमलेश यादव ,प्रभाकांत मिश्रा, सुरेंद्र यादव, राजकिशोर शाक्य ,तिलक सिंह शाक्य ,कमलेश कुमार ,कौशलेंद्र शाक्य, शिवम यादव, सुनीता शाक्य, अवनीश यादव, स्वेतांक आचार्य ,संजीव श्रीवास्तव ,राजीव त्रिपाठी ,ब्रजेश कुमार ,अलकेश कुमार, सुभाष चन्द्र ,अशोक कुमार ,रवि गुप्ता,कमलेश यादव, स्वमिशरण, अमृता शाक्य, सोनी तिवारी, विशाखा शाक्य ,काजल सैनी गरिमा गुप्ता आदि शिक्षक शिक्षाकाएँ उपस्थित थे।
Post Comment