निःशुल्क वृहद रोजगार मेले का आयोजन,रामसिंह महाविद्यालय में 7 मार्च को प्रातः 10 बजे से होगा
फिरोजाबाद ।

जनपद की तहसील टूंडला के नगला सिकंदर, एटा रोड स्थित रामसिंह महाविद्यालय में 7 मार्च को प्रातः 10ः00 बजे से कार्यालय जिला सेवायोजन के तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें, सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर बेरोजगार अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।
जिला सेवा योजना अधिकारी खुशबू शाक्य ने बेरोजगार अभ्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए बताया कि, इस मेले में देश-प्रदेश की विभिन्न कम्पनियों के नियोजकों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी। चयन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। मेले में साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को पंजीयन कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र व फोटो/आई0डी0 व रिज्यूम साथ लाना आवश्यक होगा।
Post Comment