झमाझम बारिश से गरीब का उजड़ा आशियाना।
अनपरा,ऊर्वांचल में लगातार हो रहे बारिश के कारण एक आरे जहां आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गई है।वहीं बारिश के कारण से कई कच्चे मकान गिर रहे है।इसी क्रम में शुक्रवार को अनपरा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 मुड़ी सेमर डिबुलगंज निवासी वीरेंद्र पुत्र लाल जी का कच्चा मकान गिर गया जिसके कारण पूरा परिवार बेघर हो गया हालांकि घर गिरने से पूर्व ही परिवार के सभी लोग घर से बाहर निकल गए थे।इस संबंध में पीड़ित वीरेंद्र ने बताया कि शुक्रवार की रात घर में ही सो रहे थे तभी अचानक से घर गिर गया भगवान का भला था कि दीवाल के गिरने की आवाज सुनकर परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर निकल गए थे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था कहा कि वे लोग काफी करीब है उनलोग के पास इसके अलावा कोई घर नही है वे लोग बेघर हो गए हैं उक्त घटना के संबंध में स्थानीय लेखपाल वर्षा वर्मा से वार्ता की गई तो पीड़ित परिवार को संतावना देते हुए यथाशीघ्र मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।
Post Comment