मुकेश राजपूत के कॉलेज कॉलेज में गुंडई करने वालों पर केस
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी।
फर्रुखाबाद।
भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के कॉलेज में प्रधानाचार्य की पिटाई का रिकॉर्ड फाडने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना मऊ दरवाजा के चिलसरा रोड रामपुर ढपरपुर स्थित माता चंद्रावती इंटर कॉलेज के प्रबंधक अमित राजपूत ने ग्राम रामपुर ढपरपुर के अनेको लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाई है।
कॉलेज के प्रबंधक ने मऊदरवाजा थानाध्यक्ष को अवगत कराया कि 3 अगस्त को मेरे विद्यालय माता चंद्रावती इंटर कालेज में रूपेश राजपूत, राम किशन राजपूत s/o दुर्वेश राजपूत, एवं दुर्वेश राजपूत s/o राधे श्याम, निवासी रामपुर ढपरपुर 7 8 गुंडों के साथ चौकीदार के मना करने के बावजूद विद्यालय के ऑफिस में घुस आए। जो चुपके से महिला स्टाफ की वीडियोग्राफी करने लगे। मना करने पर प्रधानाचार्य, कैशियर, सिक्योरिटी गार्ड और ड्राइवर के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।
जब विद्यालय ऑफिस के अन्य लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की, तो उपरोक्त लोगों ने वहां रखे रजिस्टर्स फाड़ दिए और कुर्सियों को फेकते हुए विद्यालय से भाग गए। इससे पहले भी उपरोक्त लोग अपने साथियों के साथ विद्यालय के आस पास मंडराते रहते थे और विद्यालय की छात्राओं को आते जाते परेशान करते थे। मालूम हो की सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र अमित राजपूत कॉलेज के प्रबंधक है।
Post Comment