सीलिंग की कार्रवाई का इंतजार न करें और सीलिंग से पूर्व बकाया 31 मार्च से पूर्व जमा कर शहर के विकास में अपना योगदान दें।
फिरोजाबाद ।

नगर निगम द्वारा गृहकर व जल कर वसूली को लेकर क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को कुल 26.65 लाख की टैक्स वसूली तथा जलमूल्य व अन्य मदों सहित कुल 49.00 लाख रुपए की वसूली की गई। इस दौरान, जलेसर रोड स्थित बनारसी साड़ी भंडार पर 1.13 लाख रुपए एवं भोलानाथ ट्रस्ट मार्केट कोटला रोड पर 2.78 लाख रुपए की बकाया होने पर सहायक नगर आयुक्त निहाल सिंह, कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल व अधिकारियों की मौजूदगी में तीन दुकानों पर सील लगा दी गई। जिसमें, जिसमें एक शराब की भी दुकान थी। देर शाम तक आंशिक भुगतान किए जाने एवं 31 मार्च से पूर्व शेष बकाया धनराशि जमा कराए जाने के वायदे के उपरांत सील हटा दी गई।
कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल ने समस्त बड़े बकायेदारों से अपील करते हुए कहा है कि, वे सीलिंग की कार्रवाई का इंतजार न करें और सीलिंग से पूर्व बकाया जमा कर शहर के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
Post Comment