बहुजन समाज पार्टी ने कातिकी में संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर प्रतिमा को लेकर जिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन
ईस्ट इंडिया टाइम्स

फिरोजाबाद । बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़फोड़ कर गायब किए जाने के मामले में पुलिस द्वारा अब तक कोई भी कार्यवाही न किए जाने को लेकर आक्रोशित बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने अराजक तत्वों व गुंडा प्रवृति के लोगों के विरूद्ध एफ०आई०दर्ज करने व बाबा साहब की गायब प्रतिमा को बरामद किए जाने को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
उन्होंने बताया कि, इससे पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम भी एक ज्ञापन 8 मार्च को सौंपा गया था। जिसमें, अराजक तत्व व गुंडा प्रवृति के लोगो के विरूद्ध एफ०आई०दर्ज करने व बाबा साहब की गायब की गई प्रतिमा को बरामद किए जाने की मांग की गई थी। जिस पर पुलिस द्वारा एफआईआर तो, पंजीकृत कर ली गई लेकिन, इस प्रकरण में आज तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गई है और ना ही गायब हुई बाबा साहब की प्रतिमा का कोई पता लगाया गया है।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार भाटिया, जिलाध्यक्ष यादवेंद्र सिंह, शेखर जाटव जीतू जाटव, बबलू गोल्डी सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post Comment