ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला नुनहाई में 15 दिन से लापता किशोरी मोना का मामला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। घटना के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, जिससे स्थानीय लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।
मोहल्लेवासियों के अनुसार, किशोरी के लापता होने के बाद उसका पूरा परिवार रहस्यमय ढंग से घर छोड़कर अंडरग्राउंड हो गया । इस बात ने मामले को और भी संदेहास्पद बना दिया है। लोगों का कहना है कि यदि परिवार निर्दोष होता, तो वह पुलिस जांच में सहयोग करता। परिजनों के इस व्यवहार ने स्थानीय लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है इस मामले में किशोरी के मामा विनोद तोमर ने उसके बाबा विजेंद्र, पिता संजू, चाचा विजय, चाची शिवानी और एटा निवासी शिव कुमार के खिलाफ हत्या कर शव गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी पुलिस आरोपितों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि पुलिस अब तक सिर्फ नक्शा नजरी तैयार कर खानापूर्ति कर रही है। उनका मानना है कि यदि पुलिस सही दिशा में जांच कर रही होती तो अब तक कोई ठोस सुराग जरूर हाथ लग जाता।पुलिस इस मामले में गंभीरता नहीं बरत रही है। किशोरी के परिवार के फरार होने और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। एक पखवारा से लापता किशोरी के मामले में बढ़ता रहस्य और पुलिस की धीमी कार्यप्रणाली ने स्थानीय लोगों के विश्वास को कमजोर किया है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच के दावों में कितनी सच्चाई सामने आती है और इस रहस्यमयी मामले का पर्दाफाश कब तक संभव हो पाता है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि वह हर पहलू को ध्यान में रखते हुए गहन जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *