×

हरियाली तीज का खिताब काजल सिंह ने जीता।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

-फिरोजाबाद क्लब में धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज पर्व
फिरोजाबाद। हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय संगठन ठाकुर महासभा वीरांगना द्वारा फिरोजाबाद क्लब में हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया। इस दौरान महिलाओं ने फिल्मी गीतों पर जमकर धमाल मचाया। काजल सिंह बैस को हरियाली तीज क्वीन का खिताब प्रदान किया।
हरियाली तीज कार्यक्रम का शुभारम्भ मथुरा से पधारी ठाकुर महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया ठाकुर एवं लक्ष्मी फाउंडेशन की चेयर पर्सन लक्ष्मी सिकरवार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिथियों का स्वागत ठाकुर महासभा की पदाधिकारी नीलम तोमर, प्रदेश अध्यक्ष दीपशिखा भदौरिया, जिला अध्यक्ष ऑमलता सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इसके बाद राधा रानी के स्वरूपों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में शमां बांध दिया। वहीं तीज महोत्सव कार्यक्रम में महिलाऐं हरें परिधानों में नजर आई, जो कि अलग ही छटा बिखरे रही थी। महिलाओं फिल्मी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां। वहीं स्टेज पर कैंट बाॅक कर अपना जलवा दिखाया। वहीं काजल सिंह बैस को हरियाली तीज क्वीन का खिताब प्रदान किया। वहीं रनर अप शीतल सिंह रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर मुख्य अतिथि सोनिया ठाकुर द्वारा नीलम तोमर, दीपशिखा भदोरिया, ओमलता सिंह बैस, नीतू सिंह, मधु सिंह को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में साज-सज्जा के साथ साथ झूला विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान जिला प्रभारी मीणा सिकरवार, अंजलि गौर, सरला तोमर, रीता भदोरिया, राधा भदोरिया, रानी तोमर, आशु सिंह, रेखा राना, अंजना भदोरिया, प्रीति परमार, पूनम चैहान, सरिता गौर, प्रियल भदौरिया, अंजलि सिंह, विमलेश सिंह, पार्वती सिकरवार, मोना सिंह, लक्ष्मी सिंह, विदेह धाकरे, रीता राघव, श्यामलता सिसोदिया, अनु सिकरवार आदि महिलाएं उपस्थित रही
[8:35 pm, 6/8/2024] +91 70079 06310: ,

Previous post

हर घर तिरंगा अभियान के दौरान प्रत्येक घर पर तिरंगा दिखाई दे, सभी जनपदवासी पूरे उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में सहभागिता सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

Next post

पुत्र ने बड़ी बेरहमी से चबाये पिता का होठ,हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर

Post Comment

You May Have Missed