दो माह बाद ट्रांसफार्मर चोरी का पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/ फर्रुखाबाद
मझोला गांव में दो माह पहले किसान के खेत से चोरी हुए ट्रांसफार्मर का मुकदमा दर्ज किया गया है।
अब तक क्षेत्र में कई ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके है। इससे किसानों में हड़कंप मचा है।
क्षेत्र के गांव मझोला निवासी सुखेन्द्र सिंह के आम के बाग में समर पंप के लिए ट्रांसफार्मर लगा है। 13 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। दूसरे दिन पड़ोस के खेत बालों की सूचना कर जानकारी हुई। किसान का कहना जब मौके पर पहुंचे तो ट्रांसफार्मर और उसका अन्य सामान गायब था। किसान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यहां बता दे कि मझोला में एक और ट्रांसफार्मर चोरी जो चुका है। इसके अलावा कटरा रहमत खा में दो, मीरपुर कमरूद्दीननगर समय कई जगह ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके है। लेकिन अब तक पुलिस किसी का खुलासा नहीं कर सकी है। इससे किसान परेशान है उनका खाना है कि पुलिस चोरी की सुरागरसी कर घटनाओं से पर्दा उठाए।


Post Comment