कायमगंज अस्पताल में तंबाकू मुक्त दिवस पर हस्ताक्षर अभियान चला
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तंबाकू मुक्त दिवस के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व सीएचसी अधीक्षक डॉ. शोभित शाक्य ने किया।
इस दौरान अधीक्षक ने बताया कि तंबाकू सेवन से कैंसर, हृदय रोग व अन्य घातक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि तंबाकू, पान मसाला की लत छुड़ाने के लिए निकोटीन पोलैक्रीलेक्स चूइंगगम्स वितरित की गई। उन्होंने कहा कि इस च्युइंगगम को चबाने से तंबाकू की लत धीरे-धीरे छूटने में सहायता मिलती है।हस्ताक्षर अभियान में सीएचसी के डॉ. शिव बहादुर सिंह, डॉक्टर मधु अग्रवाल, डॉ. नदीम इकबाल, डॉ. अमरेश कुमार, डॉ. अमित कुमार, , संजीव फेरंजिया, स्वास्थ्यकर्मी मोहित गंगवार, विनय मिश्रा, ज्योती गुप्ता, अमित कुमार सहित सीएचसी में आए मरीज व उनके तीमारदारों ने भाग लिया।


Post Comment