पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को तंमचे सहित दबोचा
रिपोर्ट सुदेश वर्मा



बागपत/ बडौत/ बिनौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध तंमचे सहित गिरफ्तार कर लिया,एस आई विपुल कुमार, राधेश्याम एवं चक्रपाल सिंह के साथ बिजवाडा नहर पटरी पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान बिजवाडा गाँव की ओर से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया वाहनों की चैकिंग पुलिस को देख कर वापस गाँव की ओर भागने लगा पुलिस पार्टी ने कुछ दूर पीछा करने के बाद वीरपाल ऊफ बिट्टू पुत्र हरवीर निवासी ग्राम बिजवाडा को दबोच लिया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास एक अवैध तंमचा 12 बोर एक कारतूस बरामद हुआ पुलिस ने बीएनएस की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में जेल भेज दिया।
Post Comment