×

जिला मुख्यालय से क्ष य रोगियों के लिए पहुंची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा।



महेश वर्मा ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट
ईस्ट इंडिया टाइम्स समाचार पत्र की खबर का असर
शमशाबाद फर्रुखाबाद। आपके अपने प्रिय ईस्ट इंडिया टाइम्स समाचार पत्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद से क्ष य रोगियों को दवा का स्टॉक खत्म होने का समाचार को प्रमुख रूप से प्रकाशित किया था। इस पर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की नींद टूटी। जिम्मेदारों ने तत्काल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में दवा की खे प भेज दी। दबा पहुंचते ही खुशी की लहर रोगियों में दौड़ गई तथा अस्पताल के कर्मचारियों ने दवा को रोगियों में वितरित कर दिया। द बा मिलते ही मरीज फू ले नहीं स मा य। दबाना मिलने से रोगी काफी परेशान हो रहे थे। जिस पर समाचार पत्र में प्रमुख रूप से समाचार प्रकाशित किया। सुपरवाइजर ने बताया कि जिला मुख्यालय से दवाई की खे प आ गई है। मरी जो को बुलाकर दवा दे दी गई है। अब अस्पताल में दवा की कोई कमी नहीं है।

Previous post

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का हुआ आयोजन, ग्राम प्रधान ने अमृत सरोवर पर किया पौधा रोपड़

Next post

बागपत के बली गांव में वन विभाग के द्वारा शहीदों के नाम काकोरी शहीद स्मृति वाटिका बनाई गई

Post Comment

You May Have Missed