×

पुलिस ने चार चोरों को चोरी हुये टायरों सहित गिरफ्तार किया

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ कोतवाली में 22 मार्च को सुशील तिवारी मुनीम वैष्णो ब्रिक फिल्ड बडौत रोड ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर अज्ञात चोरों द्बारा सरिता गार्डन के पास स्थित घर से 6 टायर चोरी कर लिऐ है तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2) में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने महताब पुत्र शमशेर निवासी मौहल्ला माता वाली गली, सलमान पुत्र ताहिर निवासी मौहल्ला माता वाली गली, शहजाद पुत्र आजाद निवासी मौहल्ला माता वाली गली, आकिब पुत्र शकील निवासी मौहल्ला माता वाली गली, उप निरिक्षक सत्यम जांगला, रामकुमार, राकेश कुमार , नरेंद्र कुमार , हरिओम सिंह , सजीव कुमार ने कस्बे में दबिश देकर चारों आरोपियों को पकड़ लिया जिनके पास से चोरी किये हुए 4 टायर व उपकरण सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Post Comment

You May Have Missed