रिपोर्ट – कुलदीप दुबे

इटावा सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर के चांदपुर रेंज के ग्राम लतीफपुर में 17 मार्च को 2 गुलदार (तेन्दुआ) शावक एक खेत में ग्रामीणों को मिले थे, जिन्हें मादा गुलदार (तेन्दुआ) द्वारा छोड़ दिया गया था। इन शावकों को निरन्तर उसकी मां से मिलाने का प्रयास बिजनौर वन प्रभाग की टीम द्वारा किया जा रहा था परन्तु मां द्वारा इन शावकों को स्वीकार न करने के कारण प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर इटावा सफारी पार्क में लाया गया। सफारी पार्क के वन्यजीव चिकित्सकों द्वारा दोनों शावकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वन्यजीव चिकित्सकों की रिपोर्ट के अनुसार दोनों शावक नर है जिनकी उम्र लगभग 24 दिन है। मादा द्वारा छोड़े जाने के कारण दोनों शावक कमजोर है तथा उनकी स्थिति नाजुक है। जिनकी निरन्तर देखरेख पशु चिकित्सकों द्वारा की जा रही है। ज्ञातव्य है कि बीते दिनों जनपद इटावा के चकरनगर क्षेत्र में एक स्कूल से 1 गुलदार शावक को रेस्क्यू किया गया था जिसे सफारी पार्क में रखा गया है। वह पूर्णतया स्वस्थ है और पर्याप्त मात्रा में अपना आहार ग्रहण कर रहा है।
इसके साथ ही 16 मार्च को सफारी पार्क की शेरनी नीरजा द्वारा जनित तीनों शावक अपनी मां का दूध पी रहे है। तीसरा शावक जो कम मात्रा में दूध पी रहा था वह भी अब पर्याप्त मात्रा में दूध पी रहा है। पशुपालन विभाग के डा0 आर0के0 सिंह, सफारी पार्क के वन्यजीव चिकित्सक डा0 रोबिन सिंह यादव एवं डा0 शैलेन्द्र सिंह द्वारा इन वन्यजीवों की सतत निगरानी रखी जा रही है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *