पुलिस ने आर्म्स एक्ट से संबंधित 02 अभियुक्तों को न्यायालय से रिमांड पर लेकर एक तंमचा व एक पिस्टल बरामद की
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत



बागपत/ बागपत पुलिस द्बारा जनपद में अपराधो की रोकथाम हेतु चलाऐ जा रहे अभियान के अन्तर्गत बागपत पुलिस ने धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा रिमांड पर लेकर पुलिस ने, कपिल पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम बिचपडी थाना सिंघावली अहीर, जिम्मी ऊफ सागर पुत्र फिरे सिंह ऊफ आजाद निवासी सिंघावली अहीर की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक तंमचा 315 बोर, जिम्मी ऊफ सागर, व एक पिस्टल 32 बोर कपिल ने घर से बरामद करायी
Post Comment