×

अज्ञात वाहन व बाइक की भिड़ंत मे बाइक सबार एक की मौत, साथी गंभीर घायल, परिवार मे मचा कोहराम

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अचरा रोड पर बघारपुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि साथी गंभीर घायल हो गया। मौत पर परिवार में कोहराम मच गया।
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव गठवाया निवासी शिवम अपने साथी नवाबगंज क्षेत्र के गांव बसईखेड़ा निवासी विजय पाल सिंह यादव के साथ बाइक से कायमगंज आया था। वापस जाते समय बघार नाला के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार दोनो गंभीर घायल हो गए और दूर जा गिरे। जहां विजयपाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि शिवम गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद शिवम को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। विजय की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक चार भाईयों में सबसे छोटा है। मृतक विजय के दो पुत्रिया 7 वर्षीय रौनक, 5 वर्षीय रानवी व एक तीन वर्ष का पुत्र गोबिंद है। मौत पर पत्नी रोशनी, बहन ईश्वरदेवी, नारायन देवी आदि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Post Comment

You May Have Missed