आवासीय वृद्भ आश्रम में हेल्थ कैंप का आयोजन हुआ
रिपोर्ट सुदेश वर्मा



बागपत/ बडौत/ बिनौली के गांव कैडवा मे आवासीय वृद्भ आश्रम में हेल्थ कैंप का आयोजन हुआ, 28 मरीजों का उपचार किया गया, बुखार हाथ पैर में दर्द खासी, आखों की जांच दातों की जांच उलटी, दस्त, चक्कर आना खून की कमी आदि रोगों की मेडिकल जांच की गई , कैप में आये मरीजों का ईलाज किया गया इस मौके पर डॉ अपूर्वा डेंटिस्ट, संजीव कुमार फिजियोथेरेपिस्ट डा, गुफरान मेडिकल ऑफिसर शिबा जॉन CHO आदि का सहयोग।
Post Comment